सभी हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज के लिये विशेष सुचना
अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति द्वारा दिनांक 3 जुलाई 2016 को नौएडा स्थित श्री आर बी प्रसाद जी (समिति महासचिव) के घर पर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिसमे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा आयोजन हेतु समिति का संयोजक श्री विजय वर्मा हैहयवंशी को नियुक्त किया गया तथा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन दिनांक 25-26 मार्च, 2017 को दिल्ली किया जाना तय हुआ ! राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा में समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित हैं !
अपने आने की सूचना देने हेतु पंजीकरण आवश्यक हैं जिसके लिए हमारी वेब साइट “www.haihaivanshiya.com” पेज “Contact Us” पर अपना नाम, पता, शिक्षा, फोन, ईमेल, जन्म तिथि व अपने विषय में संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करायें, ताकि समय- समय पर आपको सभा के विषय सूचना दी जा सके व सबके सहयोग से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के ग़ठन व विस्तार का कार्य सुनियोजित ढंग से सम्पन्न हो !
आप सभी को पंजीकरण कराने हेतु 1100/- रुपये सहयोग राशि के रूप में समिति के खाते में जमा करानी है । चेक या नकद भी दे सकते है । ऑनलाइन ट्रांसफर भी किया जा सकता है । इसके साथ अपना संक्षिप्त विवरण भी समिति को देना है जिससे आपका पंजीकरण हो जायेगा।
Our Bank Account Details:
Bank Name: CANARA BANK
Branch Address: Shankar Nagar New Delhi -110051
Payee: A.B.H.K. Kendriya Sanchalan Samiti
Account Number: 1682101016291
Account Type: Current Account
IFSC Code: CNRB0001682