Current Information

 

आवश्यक सूचना

“अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति” के वरिष्ठ सदस्यों व समाज के अधिकांश सदस्यों द्वारा श्री विनोद शास्त्री हैहयवंशी द्वारा प्रेषित पोस्ट की भर्त्सना की गई, जिसके बाद समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भैयालाल जी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए श्री विनोद शास्त्री जी (हाथरस) को समिति से पदमुक्त करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द करने का निर्णय लिया है। इसका पत्र विनोद शास्त्री जी को भेज दिया गया है।

सनद रहे इसके पहले भी दो अन्य पदाधिकारियों श्री मनीष वर्मा (कानपुर) व श्री आनंद मोहन (इलाहाबाद) को भी अभद्र भाषा शैली व वरिष्ठ सदस्यों से दुर्व्यवहार स्वरूप अनुशासनात्मक कार्यवाही के रूप में पदमुक्त करने के उपरांत प्राथमिक सदस्यता से निलम्बन का पत्र भेजा जा चुका है !

अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के केंद्रीय पदाधिकारी कृपया ध्यान दें :-
25 दिसम्बर,2017 को श्री रघुनाथ मंदिर, श्री सनातन धर्म युवक सभा धर्मशाला, दरिया गंज, दिल्ली, निकट दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन गेट न. 3 में केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के लिए निमंत्रण सूचना पत्र द्वारा सभी पदाधिकारियों को भेजे जा रहे हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि तय कार्यक्रम में अपने निमंत्रण पत्र को साथ लेकर अवश्य पहुंचे ।

कृपया ध्यान दें :-

1. रसीद बुक जो आपके पास है हिसाब सहित साथ लेकर आएं ।

2. आपने जो भी सामाजिक कार्य राष्ट्रीय पदाधिकारी की हैसियत से किये है उनको लिखित रूप से बैठक में प्रस्तुत करें।

3. सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का बैठक में आना अनिवार्य है। अनुपस्थिति होने पर बैठक में विचार करके निर्णय लिया जाएगा।

4. पदाधिकारी यदि कोई विषय चर्चा के लिए बैठक में रखना चाहते हों तो 7 दिसम्बर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष/ महासचिव को भेज सकते है विचार करने योग्य होने पर उसे एजेंडा में शामिल किया जाएगा।

5. किसी भी अन्य विषय पर चर्चा हेतु सभापति की आज्ञा होने पर ही विचार किया जा सकेगा।
6. बैठक का समय सुबह 11 बजे से सभापति की आज्ञा तक रहेगा। यदि आप 24 दिसम्बर की रात को ही पहुँच रहे है तो इसकी सूचना पूर्व में दें, जिससे ठहरने की व्यवस्था की जा सके। 25 दिसम्बर की रात भी यदि आप रुकना चाहें तो धर्मशाला में ठहर सकते है

7. श्री रघुनाथ मंदिर, श्री सनातन धर्म युवक सभा धर्मशाला, दरिया गंज, दिल्ली पहुचने के लिए यदि आप मेट्रो से आते है तो दिल्ली गेट मेट्रो गेट नम्बर – 3 से निकल कर आसानी से पहुँचा जा सकता है। आपको बता दें यह धर्मशाला दिल्ली गेट चौक, अम्बेडकर स्टेडियम के निकट है

विजय वर्मा हैहयवंशी, महासचिव, ABHKKSS

 

Advertise with us