दिनांक 27 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में केंद्रीय समिति की नई कार्यकारिणी का गठन निम्नानुसार किया गया:
साथ ही, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण ताम्रकार जी द्वारा श्री विजय वर्मा हैहयवंशी को राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
आप सभी का सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद।
सादर,
विजय वर्मा हैहयवंशी
राष्ट्रीय संयोजक
====================================================================================================
राष्ट्रीय हैहयवंशी समिति
वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय
दिनांक: 22 मार्च, 2025
वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:-
बैठक के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण ताम्रकार जी ने भी फोन पर राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्मा हैहयवंशी को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में उपस्थित सदस्य:-
विजयवर्मा हैहयवंशी
राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय हैहयवंशी समिति
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
केंद्रीय समिति कार्यकारिणी बैठक सूचना
सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि केंद्रीय समिति कार्यकारिणी बैठक निम्नलिखित विवरणानुसार आयोजित की जाएगी:
📅 तिथि: 27 अप्रैल 2025 (रविवार)
📍 स्थान: ओसवाल भवन (प्रथम तल), विवेक विहार, दिल्ली
🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक
आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया बैठक में अनिवार्य रूप से सहभागिता करें। बैठक के सुचारू संचालन हेतु सभी सदस्यों से सहयोग राशि अपेक्षित है।
➡ विशेष सुविधा:
भवन में ही AC कक्षों की व्यवस्था उपलब्ध है, जिसका शुल्क ₹500/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
आपकी उपस्थिति और सहयोग की अपेक्षा है।
विजय वर्मा हैहयवंशी
महासचिव
===============================================================
दिनांक 12 जनवरी, 2025, राजस्थान के सभी हैहैवंशीय समाज के मान्यवर साथियों के द्वारा दिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा किए हैं, जो समाज के विकास और एकता के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। हैहैवंशीय समाज की पहचान को सुदृढ़ करने और पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास प्रशंसनीय है।
राजस्थान के सभी हैहैवंशीय समाज के द्वारा व्यक्त विचारों को समर्थन देते हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक है:
आपका यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। भगवान श्री राज राजेश्वर जी से प्रार्थना है कि यह अभियान सफल हो और हैहैवंशीय समाज एकता और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए।
आपका सहयोगी –
आर बी प्रसाद हैहैवंशीय , संघरक्षक,
ABHKKSS Delhi (Regd) ,
एनसीआर नोएडा,यू.पी, – 201301
=============================================================================================
आज 22 सितम्बर 2024 वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय इस प्रकार है:-
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हैहयवंशीय श्री रामनारायण ताम्रकार जी ने की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री के के वर्मा हैहयवंशी जी के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्री विजय वर्मा हैहयवंशी ने ₹100/- सदस्यता रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मुख्य संगठन सचिव श्री श्यामलाल वर्मा हैहयवंशी जी ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा में प्रदेश इकाई के गठन का कार्य जारी है व दिसम्बर तक इसके परिणाम मिलना अपेक्षित है। बिहार व झारखंड में भी कोशिश की जा रही हैं।
बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन छारिया हैहयवंशी जी ने कई सुझाव रखे जिनमे प्रमुख रूप से प्रदेश समिति हर 3 महीने में बैठक करें व केंद्रीय समिति को कार्यप्रणाली से अवगत कराएं। तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्या दूर करने में समिति सहयोग करें।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील वर्मा हैहयवंशी, श्री अरुण राजपूत, श्री राजीव सिंह हैहयवंशी, श्री हैहयवंशी पूनमचंद बढराया, श्री अतुल कुमार हैहयवंशी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री कृष्कान्त वर्मा हैहयवंशी, युवा महासचिव श्री साकेत वर्मा हैहयवंशी के साथ श्री हरिओम ताम्रकार भी उपस्थित थे।
सधन्यवाद
विजयवर्मा हैहयवंशी
राष्ट्रीय महासचिव
=============================================================================================
सीहोर बैठक दिनाँक 25-08-2024
सीहोर. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति एवं ताम्रकार कसेरा समाज सीहोर ने दिव्यांग विधवा विधुर तलाकशुदा एवं 35 वर्ष से अधिक आयु के विवाह योग्य भाई बहनो के लिए विशेष परिचय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया था.आयोजन का शुभारंभ प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम नारायण ताम्रकार हैह्यवंशी ने की, विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री सुदेश राय,नगर पालिका के अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर समजसेवी अखिलेश राय के अलावा राष्ट्रीय संगठन के संरक्षक श्री आर बी प्रसाद हैह्यवंशी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री के के वर्मा हैह्यवंशी, श्री विजय वर्मा हैह्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र ताम्रकार हैहय वंशी मौजूद थे. श्री करण सिंह वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों से एक ऊर्जा मिलती है तथा जरूरतमंद लोगों की मदद होती है सरकार भी दिशा में काफी कार्य कर रही है सामूहिक विवाह संपन्न करने के लिए प्रत्येक जोड़ो को 54 हजार की सहायता राशि दी जाती हैहयवंश के लिए हम कुछ कर सके यह हमारा सौभाग्य होगा उन्होंने आयोजकों की इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को प्रेरणा मिलती है स्वागत संबोधन एवं आयोजन की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण ताम्रकार हैहयवंशी ने दी आयोजन को क्षेत्र के विधायक श्री सुदेश राय श्री अखिलेश राय नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने भी संबोधित किया आभार प्रदर्शन ताम्रकार कसेरा समाज सीहोर के अध्यक्ष श्री सुशील ताम्रकार ने किया. अतिथियों का स्वागत ताम्रकार समाज के सचिव श्री सुमित. श्री गोविन्द ताम्रकार अनिल वर्मा, श्री राजकुमार ताम्रकार, श्री सुमन ताम्रकार राखी ताम्रकार, श्रीमती उषा ताम्रकार, डा प्रमोद ताम्रकार सारिका ताम्रकार आष्टा के ताम्रकार भोपाल से श्री धर्मेंद्र पेगवार केशव ताम्रकार एडवोकेट श्री इंजी आर के ताम्रकार, सहित सामाजिक बंधुओ ने किया.इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया परिचय सम्मेलन के आयोजन में देश भर
ढाई सौ से अधिक विवाह योग्य लोगों ने परिचय प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात मंच संचालक साकेत नंदा ताम्रकार ने किया. शाम को एक तलाकशुदा युवक एवं एक तलाकशुदा महिला ने एक दूसरे को पसंद किया इनका मंच पर स्वागत कर उनकी जयमाला कराई गई दूसरे दिन ताम्रकार समाज ने उनका विवाह भी संपन्न कराया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक दूसरे दिन संपन्न हुई इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम नारायण ताम्रकार हैह्यवंशीय ने की आरंभ में संचालन समिति द्वारा किए गए गतिविधियों की जानकारी राष्ट्रीय महा सचिव श्री विजय वर्मा हैह्यवंशी ने दी.बैठक मे संगठन को देशभर में कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई चर्चा में संरक्षक श्री आर. बी प्रसाद हैहयवंशी,श्रीके के वर्मा हैहयवंशी, श्री भैयालाल ताम्रकार, श्री राजेंद्र ताम्रकार प्रदेश अध्यक्ष ताम्रकार समाज. श्री केशव नाथ हैहयवशी, श्री शंकर लाल ताम्रकार, श्री अतुल ताम्रकार, श्री श्याम लाल जी कसेरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेंद्र वर्मा,श्रीमती नंद वर्मा, श्री सुमन ताम्रकार , श्री आनंद ताम्रकार, श्री मनोज जसाठी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर अपने विचार रखें.इस अवसर पर दिल्ली के लाल परेड ग्राउंड पर आमंत्रित श्रीमती कामिनी ताम्रकार क़ो शाल शीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. केंद्रीय संचालन समिति के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. श्री गुलाबचंद कसेरा के नाम पर एक राष्ट्रीय सम्मान की शुरुआत भी की गई पहला सम्मान भोपाल के प्रतिष्ठित साहित्यकार समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण उपेंद्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण ताम्रकार द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय संचालक समिति का युवा प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा भी की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण ताम्रकार ने राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत वर्मा इंदौर महासचिव साकेत श्री नंद वर्मा जबलपुर को नियुक्ति पत्र भी प्रदान की है इस अवसर पर मध्य प्रदेश ताम्रकार समाज के अध्यक्ष श्री राजेंद्र ताम्रकार ने दो कार्यकारी अध्यक्ष भोपाल के युवा श्री धर्मेंद्र पेगवार एवं श्री पुष्पेंद्र ताम्रकार के नाम की घोषणा की बैठक का संचालक राष्ट्रीय महासचिव श्री विजय वर्मा हैहयवंशी ने किया. आभार प्रदर्शन ताम्रकार समाज सीहोर के अध्यक्ष श्री सुशील ताम्रकार ने किया.
केन्द्रीय संचालन समिति (दिल्ली) के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैहयवंशी भैया लाल ताम्रकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैहयवंशी कृष्ण कुमार वर्मा, महासचिव हैहयवंशी विजय वर्मा व कोषाध्यक्ष हैहयवंशी नन्द लाल कसेरा ।
==================
अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केन्द्रीय संचालन समिति (पंजी) दिल्ली, का 26-27 मार्च, 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम चिन्तामणि बाग रामकटोरा स्थित कसेरा लान में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम दिवस कार्यकारिणी बैठक एवं नई कार्यकारिणी गठन के लिए नियुक्त हैहयवंशी अतुल वर्मा, हैहयवंशी राजीव सिंह व हैहयवंशी घनश्याम तमेर ने मिलकर नामांकन प्रक्रिया आरम्भ की समाज के युवाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं सामाजिक चर्चाएं हुई।
समारोह के दूसरे दिन 27 मार्च, 2022 वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने के साथ नई कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम मैं शामिल हुए हैहयवंशी श्री योगेश ताम्रकार, (उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश, भाजपा) जिन्हें सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैहयवंशी घनश्याम कसेरा व उनकी टीम ने हैहयवंश गौरव का सम्मान भेंट किया उसके बाद उनको सहस्त्रार्जुन कीर्ति सम्मान-2022 से केंद्रीय कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर हैहयवंशी योगेश ताम्रकार ने पुनः नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भैयालाल व उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए, समाज के एकीकरण व लेकर केंद्रीय समिति के प्रयासों की प्रशंसा की।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष है, नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची :-
राष्ट्रीय अध्यक्ष
(दिल्ली) वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष –
संयुक्त सचिव –
सह कोषाध्यक्ष –
कार्यकारिणी सदस्य –
इस अवसर पर केंद्रीय समिति द्वारा समाज में उत्कृष्ठ कार्य एवं सेवा करने वालो का सह्स्त्रार्जुन कीर्ति सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। जिनमे प्रमुख रूप से शहीद श्री मनसा राम जी (चीचली, मप्र), शहीद श्री सुखराम जी (चीचली, मप्र), श्री दशरथ राम कसेरा (स्वतंत्रता सेनानी, बिहार), स्व श्री ठाकुर प्रसाद ताम्रकार (स्वतंत्रता सैनानी) बालाघाट वारासिवनी, स्व. श्री पुत्तू लाल करुणेश (हैहयवंश इतिहास लेखक) स्व. श्री विश्वनाथ प्रसाद (राष्ट्रपति से पुरुस्कृत) दिल्ली स्व. श्री जयकृष्ण वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (दिल्ली), सुश्री कुमुदिनी वर्मा हैहयवंशी, पूर्व अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, चेयरपर्सन (महिला) स्थायी लोक अदालत (उन्नाव,उप्र), पूर्व न्यायाधीश व प्रथम लोकपाल उप्र, श्री स्वतंत्र सिंह हैहयवंशी (गुड़गांव, हरियाणा), न्यायधीश श्री के के सिंह, अति जिला न्यायाधीश, (प्रयागराज,उप्र), श्री कृष्ण कुमार वर्मा हैहयवंशी (दिल्ली), श्री पुरुषोत्तम दास, चांदनी चौक,दिल्ली (हुमायूँ मकबरे के बुर्ज का पुनरुद्धार करने कार्य किया), श्री अनिल ताम्रकार मौसम(अध्यक्ष, सतना कमेटी), श्री राजीव सिंह हैहयवंशी, लखनऊ, उप्र,(रचयिता सहस्त्रार्जुन कीर्ति) श्री रामनारायण कसेरा, (सभापति, बनारस महासभा), श्रीमती सुमन ताम्रकार हैहयवंशी (संरक्षक, मप्र हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज महिला संगठन), श्री अशोक कसेरा हैहयवंशी (संरक्षक बनारस कमेटी), श्री मनोज कसेरा हैहयवंशी, (महामंत्री, बनारस कमेटी)
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड व कर्नाटक से आये स्वजातीय बंधुओ ने भाग लिया। दो दिवसीय समारोह का संयोजन कसेरा महासभा वाराणसी द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष हैहयवंशी रामनारायण कसेरा एवं महामंत्री हैहयवंशी मनोज सिंह कसेरा ने अन्य राज्यों से आये सभी स्वजातीय बन्धुओं का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम के साथ स्वागत किया, इस कार्यक्रम में स्वजातीय बन्धु बड़ी संख्या में शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन रामनारायण कसेरा व मनोज सिंह कसेरा किया। अंत मे
राष्ट्रीय अध्यक्ष हैहयवंशी भैया लाल ताम्रकार व राष्ट्रीय महासचिव हैहयवंशी विजय वर्मा ने कसेरा महासभा बनारस के सभी पदाधिकारियों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
हैहयवंशी विजय वर्मा
राष्ट्रीय महासचिव
======================================================================
जय राजराजेश्वर-जय महेश्वर-जय हैहयवंश ! हर हर हर महादेव
सभी भोलेनाथ की नगरी काशी में अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति की पाँचवी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 26 व 27 मार्च 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए पुनः नवनिर्वाचित समाज मे लोकप्रिय आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हैहयवंशी श्री भैयालाल जी व उनके नेतृत्व में निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देता हूँ। हमारा सर्वप्रथम उद्देश्य भगवान कार्तवीर्यार्जुन श्री राजराजेश्वर की महिमा का ज्ञान प्रत्येक जन-जन तक पहुंचाना, हैहयवंश के परचम को लहराना तथा हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज को देश में एक ऊँची पहचान दिलाना!
इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु वैसे तो 100 वर्षों से हमारे पूर्वजों ने यह अभियान चलाया हुआ है, किंतु समय समय पर मात्र कुछ लोगों द्वारा यह एकल प्रयास किये गए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रही है।
इसी प्रयास में केंद्रीय समिति आस्तित्व में आई लगभग 30 वर्ष पूर्व, तबसे आज तक इस समिति ने केवल विश्वास कमाया है-
उद्देश्य – समस्त प्रांतीय समितियों को एक सूत्र में पिरोना।
गरीब उदीयमान युवाओं को प्रोत्साहित करना।
महेश्वर में भगवान की 100 फिट की मूर्ति व एक धर्मशाला की स्थापना।
इसी क्रम में एक बैठक 6 वर्ष पूर्व दिल्ली में केंद्रीय संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सेवाराम अमर जी के के निवास पर आयोजित की गई थी जिसमें तत्कालीन महासचिव श्री राय बहादुर प्रसाद जी कोषाध्यक्ष नंदलाल कसेरा, नरेश वर्मा , हरिनारायण जी तथा श्रीमती संध्या वर्मा एवं श्री प्रदीप वर्मा सुपुत्र पूर्व अध्यक्ष श्री जय कृष्ण वर्मा जी तथा कुछ अन्य लोग उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता श्री सेवाराम अमर जी ही कर रहे थे, सौभाग्यवश मैं भी उस बैठक में उपस्थित था। बैठक मुख्य रूप से केंद्रीय समिति द्वारा संचालित पत्रिका हैहयवंशीय जनवाणी की सदस्यता से संबंधित थी केंद्रीय समिति ने आजीवन सदस्यता देते समय सभी सदस्यों को आश्वासन दिया था कि भविष्य में कभी भी हैहयवंशीय जनवाणी प्रकाशित ना होने की होने की दशा में उनके द्वारा दिए गए पैसे लौटा दिए जाएंगे तब श्री सेवाराम अमर जी ने ने बताया कि हम लोग काफी समय से पत्रिका का प्रकाशन नहीं कर पा रहे हैं अतः हमें लोगों का पैसा वापस करके समिति को समाप्त कर देना चाहिए, उस बैठक के बाद जिन्होंने मांगा उन सज्जन को कमेटी ने पैसा वापस भी किया। मैंने उस दिन यह सुझाव दिया कि इतने वर्षों तक इस समिति को हमारे पूर्वजों ने चलाया और समाज को एक करने के लिए प्रयास किये आज इसको इसप्रकार समाप्त करना उचित नहीं होगा अतः हमें अंतिम प्रयास करना चाहिए एक बार पूरे देश से समस्त हैह्यवंशी क्षत्रिय समाज के लोगों को इकट्ठा कर केंद्रीय समिति का पुनर्गठन करना चाहिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना जाए और केंद्रीय समिति में प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व हो मेरी बात सुनकर सभी लोग एकमत से तैयार हो गए बस चुनौती एक ही थी कि संगठन ना होने की वजह से कार्यकर्ता कहां से आएंगे कौन सब कार्यभार संभालेगा। अंत मे उसकी जिम्मेदारी मुझ को दी गई मुझे कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया और मेरा साथ श्री राय बहादुर प्रसाद जी नरेश वर्मा जी नंदलाल कसेरा जी, मुन्ना भाई अनिल शाह हैहयवंशी, विपुल वर्मा जी इनमें अंकित, जयप्रकाश, अनुज, भुवनेंन्द्र व निखिल जैसे कुछ अन्य युवाओ ने भी साथ दिया।
25 – 26 मार्च 2017 को दिल्ली के मानसरोवर पार्क स्थित ओसवाल भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन किया गया जिसमें देश के लगभग 12 राज्यों से हैहयवंशी क्षत्रिय सदस्यों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्यारह सौ रुपए (₹1100/-) सहयोग राशि रखी गई जिसका विरोध भी चारों ओर से हुआ क्योंकि यह पहला राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था अतः व्यवस्था अच्छी रखना हमारी प्राथमिकता थी सुविधाओं को देखते हुए उन पर आने वाले खर्च को वहन करना केंद्रीय समिति के बस में नहीं था फिर भी केन्द्रीय समिति के खाते से हमे कुछ राशि निकालनी पड़ी क्योंकि भाग लेने वाले सदस्यों से ली गयी राशि खर्च के लिए पर्याप्त नही थी।
2 दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के रूप में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी उपस्थित रहे तथा सर्वसम्मति से से केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर श्री भैयालाल ताम्रकार जी को चुना गया जिसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी हेतु न चाहते हुए मुझे सभी के आग्रह करने पर स्वीकार करना पड़ा। इसी के साथ श्री राय बहादुर प्रसाद जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वेच्छा से एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए (₹111111/-) केंद्रीय समिति को देने की घोषणा की आज वे केंद्रीय समिति के संरक्षक हैं। समिति की स्थापना के समय 25 वर्ष पूर्व ₹11000/- देकर श्री श्यामलाल मोटे जी (जर्मनी वाले) सर्वप्रथम समिति के संरक्षक बने थे। उसके बाद प्रसाद जी दूसरे सरंक्षक बने आज श्री लल्लन शाह हैहयवंशी, श्री अजय टम्टा (सम्मानित) समिति संरक्षक मण्डल में हैं।
आज केंद्रीय समिति को पुनर्जीवित हुए लगभग 5 वर्ष होने को हैं तथा देशभर में हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है। देशभर में सहस्त्रार्जुन जयंती धूमधाम से मनाई जा रही हैं हम लोग महेश्वर जोकि हमारा तीर्थस्थल है (जहां श्री राजराजेश्वर मंदिर है जहां 11 अखण्ड ज्योति अनन्तकाल प्रज्वलित हैं) से जुड़ने लगें हैं आज समाजसेवा करने की होड़ लगातार बढ़ रही हैं जिससे लगता है केन्द्रिय समिति के प्रयास सफल हो रहे हैं। हमारा उद्देश्य महेश्वर में धर्मशाला का निर्माण करना तथा समाज मे एकता प्रत्येक राज्य में जिला व ब्लाक स्तर पर समितियों का निर्माण व उन्हें एकसूत्र में पिरोना। एक संग्रहालय की स्थापना करना।
समस्त देश भर से हैहयवंशी समाज को एक साथ लाने का शंखनाद दिल्ली में हुआ। पहली बार चाँदनी चौक दिल्ली में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे समस्त दिल्ली व आसपास के सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया।
पाकिस्तान से सकुशल देश वापस लौटने वाले विंग कमांडर अभिनन्दन के सम्मान में होली मिलन कार्यक्रम राजपथ इंडिया गेट पर किया जिसकी कवरेज से राष्ट्रीय समाचार पत्रों में भी हैहयवंशी समाज की प्रतिष्ठा बढ़ी।
हरिद्वार में समाज की धर्मशाला के व्यवस्थापक की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही उनको आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया गया, तथा समय समय पर जरूरत मंद समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की सहायता की जाती रही है व भविष्य में भी यथासंभव सेवा की जाएगी।
रेवाड़ी में विवाह परिचय सम्मेलन में ₹11000/- की आर्थिक सहायता की गई।
द्वितीय कार्यकारिणी बैठक सीहोर में सफलता पूर्वक हैहयवंशी श्री रामनारायण ताम्रकार के स्थल पर आयोजित हुई जिसका खर्च भी उन्होंने स्वयं वहन किया।
तृतीय कार्यकारिणी बैठक नागपुर में हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समिति नागपुर के सहयोग से हुई, जिसमे हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज का शताब्दी समारोह 2020 सतना में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को समाज की तरफ से सम्मानित किया गया व उन्हें महेश्वर में 100 फिट की मूर्ति लगाने हेतु समर्थन मांगा।
*केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल को महेश्वर के प्रोजेक्ट हेतु ज्ञापन सौंपा।
केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को महेश्वर रेलवे लाइन बिछाने का ज्ञापन सौंपा। बर्तन उधोग में GST कम करने हेतु केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन व अनुराग ठाकुर समेत इन सभी को संसद भवन में जाकर ज्ञापन सौंपा।*
चतुर्थ कार्यकारिणी बैठक सतना में आयोजित शताब्दी समारोह सतना 2020 में भव्य आयोजन किया गया जिसमें लगभग 8 हजार हैहयवंशीय बंधुओ ने भाग लिया। तथा कई केंद्रीय व राज्य मंत्रियो ने मंच की शोभा बढ़ाई।
शताब्दी समारोह सतना 2020, हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है तथा इसके लिए हैहयवंशी श्री योगेश ताम्रकार व सतना कमेटी के अध्यक्ष हैहयवंशी श्री अनिल ताम्रकार ‘मौसम’ व उनकी समिती व समस्त सतना निवासी बधाई के पात्र हैं।
देश भर में आज भगवान सहस्त्रार्जुन जी की जयंती व प्रतिदिन उनकी पूजा अर्चना करने के लिए सभी को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, उड़ीसा, पंजाब व छत्तीसगढ़ में समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य प्रगति पर है।
केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैहयवंशीय श्री भैय्यालाल लाल जी ने अभिवादन के रूप में सभी को अभिवादन के रूप में श्री राज राजेश्वर से सम्बोधित करने हेतु प्रेरित किया जिसका असर आज देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति (पंजी) दिल्ली आह्वान पिछले 5 वर्षों से करती आ रही है, कि सभी हैहयवंशीय बंधु अपने नाम के साथ हैहयवंशी जोड़ें इसके लिए नागपुर बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिससे एक उपनाम हमारे समाज की पहचान बने, इसमे काफी सफलता भी मिल रही है।
केंद्रीय समिति द्वारा पिछले दिनों यूट्यूब व कुछ धारावाहिको में भगवान सहस्त्रार्जुन जी की छवि को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के विरोध में तत्कालीन केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर व दूरदर्शन के महानिदेशक को प्रसारण रोकने तथा धारावाहिक निर्माता को नोटिस भेजने का कार्य किया गया।
महेश्वर में स्थित भगवान सहस्त्रार्जुन जी मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित करके महेश्वर से समस्त समाज को जोड़ने का कार्य किया गया।
देशभर में हमारे स्वजातीय बसे हुए हैं इन 5-6 वर्षों में मुझे अपने समाज के बीच जाने का अवसर मिला जिसमे मैने पाया कि नागपुर में हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज बहुत ही उन्नत है तथा वहाँ पर समाज के दो बड़े भवन हैं जिनसे अच्छी आमदनी होती हैं सभी मिलकर नवरात्रि, गणेश उत्सव, सहस्त्रार्जुन जयंती व अन्य सामाजिक पर्व मनाते हैं। समाज सेवा का दूसरा बढ़िया उदाहरण हमारे बिहार के छोटे से गांव परेव (पटना से लगभग 35 किलोमीटर, सोन नदी के किनारे स्थित) में मिलता है। जहां मुखिया हमेशा हमारे ही समाज से होता है तथा समाज का भवन निर्माणाधीन है जिसके लिए कोई चंदा नही लिया जाता बल्कि प्रति किलो जो भी धातु का निर्माण वहां होता उसका अंश समाज सेवा हेतु देना सभी ने स्वंय स्वीकार किया है जिससे सभी कार्य आसानी से हो जाते हैं । हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज के आदर्श व समृद्ध गाँव का उदाहरण है परेव, इसके साथ ही पटना, सासाराम, मधुबनी, दरभंगा तथा झारखण्ड में रांची, डाल्टनगंज तथा उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर, बनारस, कानपुर, हापुड़, हाथरस तथा मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, सतना, रतलाम, जबलपुर इत्यादि स्थानों में हमारे समाज की समितियां हैं जिनसे हम लगातार संपर्क में हैं तथा चाहते हैं कि वे केंद्रीय समिति का अंग बने इसके लिए हम प्रयासरत हैं। समाज उन्नति की राह में आगे बढ़ें। देश मे हम लोग कसेरा, ठठेरा, ताम्रकार, तमेर, पुरविया- पछुआ इत्यादि वर्गों में बंटे होने के कारण कुछ अवरोध हैं जिन्हें काफी हद तक केंद्रीय समिति दूर करने में कामयाब हुई है लेकिन अभी बहुत काम बाकी है। मै बनारस में पधारे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, हमारे नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देता हूँ व आशा करता हूँ कि आगामी 3 वर्षो में आप सभी अपनी पूरी शक्ति, सामर्थ्य व समर्पण भाव से हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज का नवनिर्माण करने में सहयोग देंगे, जिससे आने वाले समय मे हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज व भगवान सहस्त्रार्जुन जी की कीर्ति सर्वत्र व्याप्त हो। जय श्री राज राजेश्वर
आपका –
विजयवर्मा हैहयवंशीय,
राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति (पंजीकृत) दिल्ली
======================================================================
महत्त्वपूर्ण सूचना:-
बनारस में 26 और 27 मार्च 2022 को कार्यकारिणी गठन में भाग लेने हेतु :-
केंद्रीय समिति के सभी आजीवन व एक अवधि कार्यकाल के सदस्यों को वार्षिक सहयोग राशि ₹350/- देना अनिवार्य है, यह वार्षिक सहयोग न प्राप्त होने पर वे सदस्य सक्रिय नही माने जाएंगे अतः वे गठन की प्रक्रिया में भाग नही ले सकेंगे, यदि वे ऑनलाइन राशि भेजने में असमर्थ हैं तो वे बनारस आने के बाद भी यह राशि जमा करके रसीद प्राप्त कर बैठक में भाग लें सकेंगे । इसी वर्ष 2022 में नए बनने वाले सदस्यों को यह ₹ 350/- इस वर्ष नहीं देना होगा किंतु 1 वर्ष बाद उन्हें जनवरी माह में यह वार्षिक सहयोग राशि ₹ 350/- देय होगी ! जिन नए सदस्यों ने यह राशि भेज दी है वो उनके अगले वर्ष के सहयोग में जोड़ दी जाएगी।
======================================================================
जय राज राजेश्वर !
केंद्रीय समिति सदस्यता अभियान ।
यदि आप अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति (पंजी), दिल्ली के सदस्य नही हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है । समिति सदस्यता अभियान शुरू किया गया है, अतः आपसे निवेदन हैं जो लोग अभी तक केंद्रीय समिति के सदस्य नही हैं वह सदस्यता लेना चाहते हैं, क्रपया अपने प्रदेश की समिति की अनुसंशा प्राप्त करके सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। जिन प्रदेशों में प्रदेश की कोई समिति नही है वे सीधे केंद्रीय समिति की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, यह जानकारी आप भी अपने समाज के अन्य लोगों से सांझा करें।
सदस्यता – राशि विवरण :-
5 वर्ष हेतु – ₹ 1100/-
आजीवन – ₹ 5000/-
ऑनलाइन राशि भेजने हेतु समिति के अकाउंट का विवरण नीचे दिया गया है।
Account Name: ABHKKSS
Account Number: 1682101016291
Account Type: SBA
IFSC Code: CNRB0001682
Branch : DEL SHNK NGR
राशि भेजने के बाद स्क्रीन शॉट के साथ अपना आधार कार्ड, नाम, पिता या पति का नाम, निवास स्थान पिनकोड सहित तथा अपना मोबाइल नम्बर व समस्त परिवार के सदस्यों का ब्यौरा शिक्षा, व्यवसाय व वैवाहिक स्थिति (जनगणना हेतु) श्री नरेश वर्मा हैहयवंशी जी को अवश्य भेज दें जिससे आपको रसीद मुहैया कराई जा सके ।
नोट – यदि आपने वार्षिक सहयोग कर दिया है तो यह आपके लिये नही है, आपका धन्यवाद।
अधिक जानकारी हेतु श्री नरेश वर्मा हैहयवंशी (कोषाध्यक्ष) जी अथवा श्री विजय वर्मा हैहयवंशी (राष्ट्रीय महासचिव) से सम्पर्क करें।
संपर्क सूत्र-
श्री नरेश वर्मा हैहयवंशी (कोषाध्यक्ष), मो. 8882646678,
श्री विजय वर्मा हैहयवंशी (राष्ट्रीय महासचिव), मो. 8700936366
======================================================================
सहयोग आपका – प्रयास हमारा
अदरणीय हैहयवंशी बन्धुओं,
सादर अभिवादन,
महाराज कार्तवीर्य अर्जुन के जीवन, पराक्रम और महात्म्य के विषय में ऐतिहासिक ज्ञान ग्रंथों में छोटे- छोटे खंडो एवं अल्पमात्रा में बिखरे होने के कारण लोगों में कम ही देखने में आता है । यह ज्ञान एक संकलित ग्रंथ के रुप में न होने के कारण व्यापक नहीं हो पाया है और यही कारण है कि हम अपने प्राचीन पूर्वजों के वैभव, बल, पराक्रम, आदर्श, न्याय, कर्म, दान, धर्म, यज्ञ और संगठित क्षत्रिय शक्ति परायणताओं को विस्मृत कर बैठे हैं । परिणाम स्वरुप हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूला बैठे हैं । राग, द्वेष, ईर्ष्या और आपसी फूट के कारण ही हमारा पतन हुआ है । विवेक के अभाव में हम कर्म और अर्थ दोनों में पिछड़ गये हैं । अब समय आ गया है कि हम अपने पूर्वजों के आदर्श और जीवन के वृतान्त को समझें और उनके बतलाए हुए मार्ग पर चलकर अपनी उन्नति करने का प्रयास कर समाज की भी उन्नति करें । हमारा ध्येय व्यक्ति सुधार, परिवार सुधार और समाज सुधार का होना होना चाहिये । इसलिए हम सबका यही नारा है – “हम सुधरेंगे–समाज सुधरेगे” इसके लिए हम सभी को मिल जुलकर प्रयत्न करना चाहिये ।
बंधुऔं, इसके लिए हमें हैहयवंशी समाज को एकत्र करना है, 29 प्रदेशों और 196 देशों में रह रहे हैहयवंशी समाज व व्यक्तिों जनगणना करके सांख्यिक आकड़ा तैयार करना है । इस जनगणना पूरा विवरण अपनी वेब साइट www.haihaivanshiya.in पर डाल दी जाएगी जिससे समाज को जानकारी प्राप्त हो सके कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, मुम्बई, और अन्य प्रदेशों व देशों में रह रहे हैहयवंशी परिवारों की संख्या कितनी है । बंधुऔं, समाज के उत्थान के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करने है सभी बंधुऔं से पुन: अनुरोध है कि नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करके “जनगणना” का फोर्म भरें । मुझे पुर्ण आशा एवं विश्वास है कि “जनगणना” से समाज को नई दिशा मिलेगी । ईश्वर से कामना है कि आप सभी बंधुओं को हर क्षेत्र में उतरोत्तर वृव्दि होती रहे ।
पुन: हार्दिक शुभकामनाऐं
सदैव आपके लिए तत्पर
अखिल भारतीय क्षत्रिय हैहयवंशी केन्द्रीय संचलन समिति (पंजीकृत)
विपुल कुमार वर्मा (हैहयवंशी) दिल्ली
======================================================================